latest News
जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, 1 घायल
DD Punjab news : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक और एक जिप्सी पर घात लगाकर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं, भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत फायरिंग की। सेना के अधिकारी ने बताया कि जवान राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में बुधवार शाम से पहले चल रहे संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इलाके में ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स चल रहा है। यहां भी लगातार फायरिंग हो रही थी। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है।