latest Newsਪੰਜਾਬ
जालंधर के पॉश एरिया में लगी भीषण आग
Jalandhar news : जालंधर स्थित मॉडल टाउन में ब्रिउ टाइम्स (Brew Times) वाली बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान धुएं से एक युवती के बेहोश होने की सूचना भी मिली है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में वैल्डिंग की चिंगारी से आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जिसने आग पर काबू पाया।