विजिलेंस आफिस पेश नहीं हुए मनप्रीत बादल, पासपोर्ट जमा करवाने के हुए थे आदेश
Punjab news : पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के अनुसार आज मनप्रीत बादल की पेशी थी जहां पर वह पेश नहीं हुए। मनप्रीत की जगह उनका वकील विजिलेंस के सामने पेश हुआ। इस दौरान वकील ने मनप्रीत बादल का पासपोर्ट विजिलेंस आफिस में सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे मनप्रीत बादल को विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा के आफिस में पेश होना था, लेकिन पीठ दर्द के कारण वह नहीं आए। प्लाट घोटाले के मामले का सामना कर रहे पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को बेशक हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है बावजूद इसके वह विजिलेंस को सहयोग नहीं कर रहे। विजिलेंस विभाग ने उन्हें सम्मन जारी आज यानी कि 23 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा गया था। अदालत ने उनके विदेश जाने पर भी रोक लगाने ओर पासपोर्ट जमा करवाने के लिए कहा था।