दशहरे की सुबह बड़ा हादसा, मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
DD Punjab news : देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र में दशहरा की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिकतिया अजय बराज पर सुबह करीब सवा पांच बजे एक बोलेरो गाड़ी गिरने से उसमें सवार दो मासूम बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। गाड़ी पलट कर पास के तालाब (नहर) में जा गिरी। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह व स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकाला।
इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना के बारे में बताया गया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी और बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव आये थे। मनोज का दामाद अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए गांव आया था। आज सुबह साढ़े चार बजे मनोज की बेटी लवली देवी अपने पति, भाई और बच्चों के साथ बोलेरो में सवार होकर गिरिडीह जिले के शाखो बांसडीह गांव से अपने ससुराल के लिए निकली। इसी बीच चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास नहर के गहरे पानी में जा गिरी।
गाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह गेट खोला और जान बचाने के लिए गाड़ी से बाहर निकला, लेकिन हादसे में उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।जबकि अन्य लोग वाहन के अंदर ही फंसे रहे। जब तक लोगों को पता चला और उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है