मोबाइल पर परेशानी का स्टेटस लगा छात्र ने दी जान
Jalandhar news : आर्थिक तंगी से परेशान ईटीटी के छात्र ने की आत्महत्या, स्टेटस में लिखा कि वह परेशान है, अब दुनिया में नहीं रहना चाहता। अबोहर उपमंडल के गांव अमरपुरा निवासी और ईटीटी के छात्र 23 वर्षीय सुरेंद्र ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेन्द्र पुत्र कृष्ण लाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए सुरेन्द्र ईटीटी करने के साथ ही कारों पर डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान पर काम करता था। पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी के चलते फीस न भर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उसने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगा दिया कि वह परेशान है और अब दुनिया में नहीं रहना चाहता। इसके बाद वह वह खाना खाकर घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह गांव के वाटर वर्क्स कर्मचारी ने उसे टंकी पर फंदे पर झूलता देख इसकी सूचना परिजनों दी। इधर, सूचना मिलते ही थाना बहाव वाला पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की चार बहनें व एक बड़ा भाई हैं।