latest Newsਪੰਜਾਬ
पंजाब में नहीं थम रहा गौवध का सिलसिला, एक और मामला आया सामने
Jalandhar news : खुरला किंगरा में एक फार्म हाऊस के अंदर गौ लाकर उसे काटने का मामला सामने आया है। जैसे ही इलाके के लोगों की इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो अंदर गौ के शव को टुकड़ों में करके उसकी पैकिंग की जा रही थी। थाना सात के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मौके से 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो गौ मांस काट रहे थे। बताया जा रहा है कि फार्म हाऊस के मालिक ने अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी हुई थी। फिलहाल पुलिस मालिक की भूमिका भी खंगालेगी।