होटल में ले जाकर युवक ने युवती को चाकू से गोदा
Agra news : घटना उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा के शहर कोतवाली इलाके के जन्मभूमि लिंक रोड स्थित होटल नंद पैलेस की है। यहां दोपहर को मांट थाना इलाके का निवासी 25 वर्षीय युवक एवं बलदेव थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती आकर रुके। दोनों ने एक कमरा बुक किया। होटल स्टाफ ने कमरा उपलब्ध करा दिया। आपको बता दें कि प्रेमी युगल के कमरे जाने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। युवक ने युवती को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद खुद पर भी ताबड़तोड़ वार किए थे। इससे दोनों लहूलुहान हालत में वहीं पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया। विवाद का मूल कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। युवक पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता है। युवक अपने साथ चाकू लेकर आया था। इससे लग रहा है कि दोनों के बीच कोई पुराना विवाद है। इसको लेकर युवक साजिश के तहत उसे होटल में लेकर गया था। मामले की जांच की जा रही है।