latest Newsਪੰਜਾਬ
अब 1 घंटे में पहुंच सकेंगे पंजाब से शिमला
Amritsar news : अमृतसर इंटरनैशनल श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से अमृतसर से हिमाचल की राजधानी शिमला की नई उड़ान 16 नवम्बर से शुरू होगी। इस उड़ान के लिए एलायंस एयरलाइंस का ए.टी.आर. 42-600 विमान आप्रेशन में होगा। यह उड़ान प्रति सप्ताह 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी और इसी क्रम में इसकी अमृतसर एयरपोर्ट पर वापसी होगी। सुबह 9.35 पर अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के उपरांत विमान 10.35 बजे शिमला हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। उधर, सुबह 8.10 बजे विमान शिमला से उड़ान भरकर 9.10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। पंजाब एग्रो के चेयरमैन संजीव अरोड़ा के अनुसार नई उड़ान के कारण जहां पंजाब से हिमाचल का टूरिज्म बढ़ेगा वहीं अमृतसर के टूरिज्म और कपड़े के कारोबार में भी वृद्धि होगी।