latest Newsਦੇਸ਼
कनाडा में नाथोवाल के युवक की गोली मारकर हत्या
DD Punjab news : नत्थोवाल निवासी 28 वर्षीय जगराज सिंह की कनाडा के मिसिसॉगा में बीती रात करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थोवाल निवासी जगराज सिंह करीब तीन माह पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। जगराज सिंह के पिता बलवीर सिंह की पहले ही मौत हो चुकी थी और मां सुखदीप कौर ने कड़ी मेहनत से पाला था। मृतक युवक पढ़ाई के साथ-साथ मिसिसॉगा स्थित यार्ड में सिक्योरिटी गार्ड था, जहां रात में दो हथियारबंद लोगों ने जगराज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।