latest Newsਪੰਜਾਬ
जालंधर में अवैध कब्जों को लेकर एक्शन में पुलिस
DD Punjab news : शहर के फुटपाथों पर अवैध कब्जे हटाने की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस द्वारा गत दिन वाल्मीकि चौक के नजदीक फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद आज पुलिस द्वारा ओल्ड जीटी रोड पर ये कार्रवाई की गई। इसका स्कूटर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा विरोध किया गया। वहीं इसे लेकर लोग आप विधायक से मिले और इस परेशानी को हल करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही कंपनी बाग चौक से बस्ती अड्डा चौक तक भी ये कार्रवाई कर दुकानदारों का सामान अवैध जगहों से पीछे हटवा कर उन्हें नोटिस दिए गए हैं। इसका दुकानदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा इस संबंध में आप विधायक से बात की जा रही है उनका कहना है कि जल्द इस परेशानी का हल किया जाएगा।