DC दफ्तर के बाहर रेहड़ी/फड़ी वालों का धरना, DSP के साथ की धक्का-मुक्की
DD Punjab news : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रैफिक समस्या को लेकर शहर में एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। पुलिस कमिश्नर ने 21 नए वन वे जोन बनाए हैं, जिन्हें नो टॉलरेंस का नाम दिया गया है, जिन्हें सख्ती से लागू किया जा रहा है। जिसके चलते पिछले तीन दिनों से शहर में अवैध तौर पर गाड़ियां पार्क करने वालों, दुकानों के बाहर सामान रखने वालों व रेहड़ी/फड़ी आदि लगाने वालों के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई करते हुए उन पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी है। जिसके रोष स्वरूप रेहड़ी/फड़ी वालों ने डी.सी. दफ्तर के बाहर धरना लगाया हुआ है। यह भी जानकारी मिली है कि इन लोगों द्वारा डी.एस.पी. निर्मल सिंह की गाड़ी रोक ली गई। जोकि उन्हें आगे नहीं जाने दे रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें गाड़ी के सामने से हटने के लिए कहा तो उन्होंने विरोध करना शुरु कर दिया। रेहड़ी वालों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। रेहड़ी/फड़ी वालों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से 21 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। कइयों के चालान काट दिए गए हैं, जबकि कइयों पर एफ.आई.आर. कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वे मजबूरी में ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए उनके परिवारों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके रोजगार के लिए उचित प्रबंध किया जाएं।