AAP से गठबंधन पर बढ़ी चिंता, पंजाब कांग्रेस नेतृत्व आज पार्टी आलाकमान से करेगा मुलाकात
DD Punjab news : पंजाब कांग्रेस की हाईकमान के साथ दिल्ली में आज अहम मीटिंग होने जा रही है। लेकिन इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान (अध्यक्ष) अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बिना नाम लिए नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए निजी विचार नहीं दे सकते। अगर विचार देने है तो पार्टी छोड़ कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अनुशासन तोड़ेगा 100 प्रतिशत उस पर कार्रवाई होगी। उनका कहना है कि अगर तालमेल नहीं होगा तो पार्टी को नुक्सान होगा, क्योंकि पिछली बार अलग बयानबाजी के कारण ही नुक्सान हुआ था।
बता दें कि दिल्ली में आज होने वाली मीटिंग में राजा वड़िंग, प्रताप बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई बड़े नेताओं के पार्टी की बैठक में शामिल होने की बात कही जा रही है। मीटिंग का समय आज शाम साढे 4 बजे के करीब का बताया जा रहा है। इस मौके पर जहां लोकसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किए जाने की संभावना है, वहीं सिद्धू का मुद्दा भी मीटिंग दौरान उठाया जाएगा क्योंकि पिछले दिनों सिद्धू और बजावा के बीच शाब्दिक जंग छिड़ी थी।