latest Newsਪੰਜਾਬ
पंजाब सरकार की नई स्कीम, “मेरा बिल” जी.एस.टी. ऐप (GST APP) किया लांच
DD Punjab news : पंजाब सरकार ने नई स्कीम “मेरा बिल” जी.एस.टी. ऐप (GST APP) लांच किया है, जिसके तहत विजेता की इनाम राशी 10 हजार रुपए होगी। इसके लिए सामान का बिल दिखाना होगा। हर महीने की 7 तारीख को पंजाब सरकार लक्की ड्रा निकालेगी, जिसका ड्रा निकलेगा उसे 10 हजार रुपए का सरकार द्वारा इनाम मिलेगा। पंजाब सरकार का मकसद GST कलेक्शन को बढ़ाना है। ऐसे में कम से कम 200 रुपए का सामान खरीदने पर उस सामान का बिल ऐप पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद हर महीने की 7 तारीख को 290 लकी ड्रॉ विजेताओं को इनाम निकलेगा, विजेता अपना नाम टैक्सेशन विभाग की वेबसाइट या फिर ऐप पर भी देख सकते हैं।