दोपहर तीन बजे तक पेरेंट्स से मिलेंगे टीचर्स, सीएम मान ने की अपील
DD Punjab news : पंजाब के 19 हजार सरकारी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम आयोजित की जा रही है। मेगा पेटीएम में विद्यार्थियों के परिजनों को शामिल होने का न्योता खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आडियो संदेश जारी कर दिया था। मान ने अपने संदेश में कहा था कि यह पीटीएम काफी अहम हैं। इसमें सभी पेरेंट्स को शामिल होना होगा, ताकि वे अपने बच्चे के बारे में अच्छी तरह जान पाए। साथ ही बच्चे की कमियों को दूर कर पाएं और उनके टैलेंट को जान पाएं। पीटीएम सुबह 10:30 शुरू हुई और दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राज्य का रंगला पंजाब बनाने में लोग पूरा सहयोग देंगे।
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर दो मिनट का एक वीडियो अपलोड कर सभी परिजनों को पीटीएम में शामिल होने का न्योता दिया था। उन्होंने बताया कि पीटीएम, जिसे कि पंजाबी में हम अध्यापक परिजन मिलनी कहते हैं, की प्रक्रिया उन्होंने गत साल शुरू की थी, जिसे कि बहुत अच्छा रिस्पान्स मिला है। उन्होंने परिजनों से अपील की है कि पीटीएम के लिए जरूर समय निकालें। साथ ही अपने बच्चे की उपलब्धियों को जानने के साथ ही स्कूलों में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों में जाने। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय शिक्षा क्रांति चल रही है। कई तरह के बदलाव स्कूलों में हुए है। अब वह निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।