नाबालिगा से दरिंदगी, पिछले 6 महीने से दे रहा था घिनौनी हरकत को अंजाम
Ferozepur news : एक नाबालिग लडक़ी को डरा धमका कर पिछले करीब छह माह से उसे अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट का पर्चा दर्ज किया है। मामला थाना आरिफके इलाके का है।
पुलिस को दिए बयानों में 16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि अप्रैल माह में जब वह घर में अकेली थी तो गुरजंट सिंह निवासी बस्ती राम लाल उनके घर में घुस आया और उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उसे धमकियां दीं कि इस संबंधी किसी को बताने पर वह उसके भाई को मरवा देगा और उसके मां-बाप के खिलाफ झूठा केस बनवा देगा। वह सहम गई और इस बारे में किसी को नहीं बताया। इसके बाद छह माह के दौरान गुरजंट सिंह कई बार उसे घर में अकेली देख उससे जबरदस्ती कर चुका है। 3 अक्तूबर को गुरजंट सिंह ने पुन: यही काम किया और मोबाईल पर उसकी वीडियो बना कर किसी को बताने पर इसे वॉयरल करने की धमकी दी जिसके बाद उसने तंग हो सारी बात अपने मां-बाप को बताई और पुलिस को सूचित किया। एसआई ज्योति ने बताया कि बयानों के आधार पर आरोपी गुरजंट सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।