latest Newsਪੰਜਾਬ
छंटाई के नाम पर महानगर पर पेड़ों की कटाई, मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारी
Ludhiana news : महानगर में पेड़ों की छंटाई के नाम पर कटाई के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सराभा नगर आई ब्लाक में सामने आया है, जहां पर एक पार्क के साथ स्थित मेन रोड पर 9 पेड़ों को काट दिया गया। ये पेड़ पूरी तरह से डिवैल्प हो चुके थे तथा बडे़ थे। इस संबंधी शिकायत मिलने पर जब नगर निगम के आफिसर मौके पर पहुंचे तो पार्क के सामने स्थित घर वालों का कहना है कि उन्होंने इन पेड़ों को काटा है तथा इस दौरान नगर निगम आफिसरों की उनसे तकरार भी हुई है। नगर निगम ने पुलिस में शिकायत दे दी है । इसकी पुष्टि नगर निगम बागबानी ब्रांच के जे.ई. ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने उक्त मामले संबंधी पुलिस में शिकायत दे दी है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।