latest Newsਪੰਜਾਬ
ईडी ने 1,525 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापकों पर छापा मारा
DD Punjab news : ईडी ने अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक के पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। पैन इंडिया के करीब 17 ठिकानों पर ईडी की टीमें एक साथ पहुंची हैं। दिल्ली और मुंबई के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और पंचकुला में भी छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 1525 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता दोनों अशोका यूनिवर्सिटी की संस्थापक समिति के सदस्य हैं.