बार्डर पर फिर से घुसपैठ, भारतीय क्षेत्र में दाखिल पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
DD Punjab news : पिछले कई दिनों से भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक लगातार जारी है। बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में दस्तक देने के बाद बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तब भारतीय क्षेत्र से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ।
डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर खेमकरण के अधीन बी.ओ.पी. हरभजन के पिल्लर नंबर-153/14 के माध्यम से पाकिस्तानी ड्रोन ने रात 10.30 बजे भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी। सतर्क होते हुए बी.एस.एफ. 101 बटालियन के जवानों व थाना खेमकरण की पुलिस ने गुरुवार की सुबह तलाशी अभियान चलाया। तब हरचंद सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी मस्तगढ़ के खेतों से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना खेमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।