latest News
डल झील में लगी भीषण आग, पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां जलकर हुई खाक
Jammu & Kashmir news : जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। डल झील में भीषण आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग पंहुचा। अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर-9 के पास लगी। उन्होंने बताया कि आग में कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस घटना में करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।