गैंगस्टरों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में एनआईए (NIA)
DD Punjab news : पंजाब में किस तरह से गैंगस्टरों व आतंकवादियों में ताना-बाना बुना जा रहा है इसे लेकर गैंगस्टरों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों ने आदेश देते हुए गैंगस्टरों व एसोसिएट की लिस्ट मांगी है। पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा प्रशासन को भी जानकारी देने के लिए कहा गया है। अन्य राज्यों और जेल प्रशासन से भी गैंगस्टरों व उनके जिन-जिन के साथ संबंध है उनकी लिस्ट मांगी गई है।
आरोपियों की जमानत किसने करवाई, जेल में कितने साल से बंद हैं, किस आरोप में बंद है, जेल से फरार गैंगस्टरों, जो गैंगस्टर विदेश जा चुके हैं, व अन्य आरोपों के मामले में बंद गैंगस्टरों की लिस्ट मांगी गई है। बता दें इससे पहले एन.आई.ए. ने मोस्ट वांटेड व आतंकवादियों की लिस्ट जारी की थी जो पंजाब में वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे। इसमें ए कैटेगरी के 7 गैंगस्टर शामिल थे।