अब 40 देश पंजाब से सीखेंगे सेहत का राज, आम आदमी क्लीनिक की स्टडी के लिए आएंगे प्रतिनिधि
Chandigarh news : पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लीनिक देखने के लिए अब पूरी दुनिया के 40 देश के प्रतिनिधि पहुंचेंगे, ताकि वह देश भी अपने इलाकों में बढ़िया तरीके से जरूरतमंद लोगों को घरों के पास ही अच्छी सेहत सुविधाएं दे पाएं। यह जानकारी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने मंगलवार को पंजाब भवन में पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान उनके साथ आम आदमी क्लीनिकों को संभालने वाली सेहत विभाग की टीम भी थी। उन्होंने बताया कि नैरोबी में आयोजित समागम में पंजाब के आम आदमी क्लीनिक को बेस्ट क्लीनिक अवार्ड मिला है।
उन्होंने बताया कि भारत से सिर्फ इसी क्लीनिक मॉडल को पेश किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। खासकर कंडी एरिया में अब नए आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। सरकार की तरफ से 170 आम आदमी क्लीनिक और बनाने की मंजूरी दी गई है। इसमें से 100 क्लिनिक तैयार हो चुके हैं जबकि 70 पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। अब तक खुले क्लीनिकों से 78 लाख लोग फायदा उठा चुके हैं। मंत्री ने बताया कि अब सरकार सिविल और सब डिविजनल अस्पताल को मजबूत करने जा रही है। सारे सिविल और सब डिवीजन अस्पताल में सर्जरी तक की सुविधा मिलेगी। लोगों को अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त मिलेंगी। कम्युनिटी अस्पतालों में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री से मीटिंग हो गई है। मीटिंग में उन्होंने बजट को मंजूरी दे दी है।