पटिआला में बेअदबी मामले में पूरे गांव को श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने का आदेश
Patiala news : तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह ने पटियाला के गांव मोहलगढ़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी मामले में पूरे गांव को श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने का आदेश दिया है। जत्थेदार सुल्तान सिंह ने गांव वासियों को 22 अक्तूबर यानी रविवार की सुबह 11 बजे श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन बेअदबी मामले में गांव मोहलगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह की अगुवाई में बैठक हुई थी। बैठक में एसजीपीसी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर, अकाली नेता हरिंदरपाल सिंह शामिल थे। इस बैठक में बेअदबी के मामले में हुई लापरवाही में समस्त ग्रामीणों को आरोपी पाया गया। बैठक में सभी को श्री अकाल तख्त पर पेश होकर क्षमा याचना मांगने का फैसला लिया गया। इसके तहत जत्थेदार ने सभी को रविवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब होने का आदेश जारी किया है।