सुदर्शन पार्क में रहते पेंटर की लाश गली सड़ी हालत में उसके घर से हुई बरामद
Jalandhar news : सुदर्शन पार्क में रहते पेंटर की लाश गली सड़ी हालत में उसके घर से बरामद हुई है। साथ वाले मकान में रहते मृतक के पिता और बहन को पता तक नहीं लगा लेकिन जब स्थानीय लोगों को बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना एक के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सुदर्शन नगर से उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर में से काफी बदबू आ रही है। जैसे ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो घर के अंदर जाकर देखा कि वहां रहते पेंटर संदीप (29) पुत्र संतोश निवासी सुदर्शन पार्क का शव बेहद बुरी हालत में था। शव पुरी तरह सड़ चुका था और उस पर कीड़े भी रेंग रहे थे। जिस कमरे से संदीप का शव मिला वहां से शराब की बोतलें, सिगरेट और तंबाकू मिला। पुलिस को शक है कि संदीप की मौत सात दिन पहले हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने भी कुछ दिनों से उसे बाहर आता जाता नहीं देखा था। मृतक का एक भाई है जो अहमदाबाद में रहता है। जिस घर में संदीप रहता था उसके बगल के ही उनके दूसरे घर में संदीप की बहन अपने सौतेले पिता के साथ रह रही है।