खुद को बताया कुंवारा, तीन साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा पुलिसवाला
DD Punjab news : पंजाब के लुधियाना में पंजाब पुलिस में बतौर सिपाही तैनात कर्मचारी एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी शादी करने से मुकर गया और धमकी देने लगा। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया था। जब युवती मुलाजिम के घर गई तो पता चला कि उसका तलाक का केस चल रहा है। विरोध करने पर मुलाजिम और उसकी मां ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। दोनों की मुलाकात स्नैपचैट पर हुई थी। जांच के बाद आरोप सही मिले। इसके बाद थाना दरेसी पुलिस ने चंडीगढ़ रोड स्थित कपिला कॉलोनी निवासी पंजाब पुलिस में बतौर सिपाही तैनात जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता के मुताबिक पुलिसकर्मी तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा है। थाना दरेसी के एसएचओ बलविंदर सिंह का कहा कि आरोपी इस समय मोहाली में तैनात है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।