latest Newsਪੰਜਾਬ
पटियाला के लोगों को जल्द बड़ा तोहफा देंगे CM मान, टवीट कर दी जानकारी

DD Punjab news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही पटियाला के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते लिखा कि आज पटियाला शहर के विकास कार्यों को लेकर अफसरों और विधायकों से मीटिंग की गई और अलग-अलग प्रोजेक्टों पर विस्तार में चर्चा हुई। पटियाला शहर के लोगों के लिए बहुत जल्द और विकास प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे है और अफसरों को चल रहे प्रोजेक्टों को समय पर लोक समर्पित करने के लिए कहा गया है।