latest Newsਪੰਜਾਬ
कांग्रेस को झटका, पूर्व चेयरमैन ने थामा ‘आप’ का हाथ
Moga news : चुनावों से पहले ही राजनीति में हलचल-सी नजर आ रही है। आप फिर विरोधी पार्टियों पर हावी हो रही है। ऐसे में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गांव सिंघावाले से कांग्रेस मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजिंदर पाल सिंह ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। वह आप में शामिल हो गए हैं। इसी के साथ अकाली दल के मौजूदा पंचायत सदस्य सीत कौर, हरदीप सिंह, बेअंत सिंह बागा, शंक सिंह, गुरबावा भट्टी व अन्य शामिल हुए। आप विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी में राजिंदर पाल का स्वागत किया। इस दौरान गांव की पूरी टीम मौके पर मौजूद थी।