latest Newsਪੰਜਾਬ
जालंधर में ट्रैक्टर सवार किसान को कुछ अज्ञात लोगों ने मारीं गोलियां
Jalandhar news : महानगर में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना लांबडा के अधीन आते गांव अठौला के समीप एक ट्रैक्टर सवार किसान को कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां मार दी। एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि करीब 2.30 बजे किसान गुरमीत सिंह गांव कोहला से अठौला को जा रहा था कि कुछ लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। गुरमीत को एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका ऑपरेशन हो रहा है। गुरमीत को दो गोलियां लगी हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए है तथा घटना को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।