जालंधर में रूह कंपा देने वाली वारदात, मां के सामने बेटे की बेरहमी से हत्या
Jalandhar news : पंजाब में आए दिन खूनी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है। यहां के एक गांव पत्ती बग्गा के रहने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान जगदीप जग्गी के रूप में हुई है। युवक की उसकी मां के सामने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक पर बेसबॉल बैट से वार करके मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर पर 2 युवक आए थे जिन्होंने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के दौरान वह मृतक के साथ श्मशानघाट के पास बैठा था जहां पर 12 लोग आए और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके पास कई तेजधार हथियार थे, उन्होंने बेसबॉल से पीट-पीटकर जगदीप को मार दिया। उसने हत्या का कारण रंजिश बताया है। उसने कहा कि एक लड़के ने मोटरसाइकिल जगदीप जग्गी के पास गहने रखा था। इसी को लेकर एक अन्य लड़का उसके घर पर आकर उसकी मां से बात करने लगा तो जगदीप ने कहा कि तेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं हैं क्योंकि ये मोटरसाइकिल तेरा नहीं है और उसकी थपड़ जड़ दिया। इस रंजीश के चलते उक्त लड़का अपने साथ 12 लड़के लेकर आया और जगदीप पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहना है कि परिवार वालों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।