छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन रद्द, पंजाब में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन पर किया पथराव
DD Punjab news : कल रात पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर हंगामा किया। छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐन वक्त पर रद्द किये जाने से ये लोग नाराज हो गये। सरहिंद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सरहिंद से सहरसा तक स्पेशल ट्रेन संख्या 04526 चलाने की घोषणा की थी। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में रहने वाले बिहार के लोगों ने टिकट बुक कराए हैं।
लोगों का कहना था कि ट्रेन रद्द करने की घोषणा अचानक की गयी। इसके बाद जब लोग काउंटर पर पहुंचे तो वहां कोई रेलकर्मी मौजूद नहीं था। रेलवे की ओर से लोगों को सही जानकारी देने के लिए स्टेशन पर कोई मौजूद नहीं था। लोगों को टिकट के पैसे भी वापस नहीं किये जा रहे हैं। इसके चलते वे सरहिंद स्टेशन पर फंस गए, जबकि बिहार में उनके परिजन उनका इंतजार कर रहे थे। लोगों का कहना है कि बिहार में छठ उनका सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलायी जानी चाहिए।