latest Newsਖੇਡਾਂਦੇਸ਼
वर्ल्ड कप (World Cup) के बीच सामने आई बुरी खबर, भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर का हुआ निधन

DD Punjab news : वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है । 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी का आज निधन हो गया। बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के कमाल के गेंदबाज़ थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। बता दें कि बिशन सिंह बेदी बाॅलीवुड एक्टर अंगद बेदी के पिता थे।