दर्दनाक मौत: लावारिस पशु से टकराई बाइक, युवक के गर्दन में घुसी सींग, सिर के पार निकली

Punjab news : पंजाब के अबोहर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार अजीत नगर निवासी एक मजदूर ड्यूटी से अपने घर जा रहा था। रास्ते में अचानक लावारिस पशु आने से बाइक उससे टकरा गई। इस दौरान पशु की सींग गर्दन में घुस गई और सिर के पार निकल गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत नगर निवासी गुरमीत सिंह (22) के रूप में हुई है। वह शनिवार की रात को मजदूरी कर घर जा रहा था। जब वह अजीत नगर पहुंचा तो अचानक एक लावारिस पशु उससे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सींग युवक के गर्दन से घुसी और सिर के पार निकल गई।घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस पहुंची लेकिन युवक को मृत पड़ा देख उठाया नहीं। इसके बाद सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया। जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था। पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। मृतक की एक बहन और एक छोटा भाई हैं। युवक की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है। उधर, लोगों ने प्रशासन के प्रति गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन आज तक लावारिस पशुओं की समस्या का हल नहीं निकाल पाया है। इन लावारिस पशुओं की वजह से अक्सर हादसे होते हैं।