“ये पैसा मेरा नहीं है और इससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं”- धीरज साहू

DD Punjab news : कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आयकर विभाग की रेड में बरामद 353 करोड़ रुपये के मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने कहा कि यह रकम उनकी फर्म की है…जो नकदी बरामद की गई है, वह उनकी शराब फर्मों से संबंधित है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये मेरा पैसा नहीं है और इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”जो पैसा बरामद हुआ है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी दल का कोई पैसा नहीं है। उनको बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।” धीरज साहू ने कहा, यह मेरे परिवार का पैसा है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है। सांसद साहू ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने काफी विकास का काम किया है। चाहे वो रांची हो, लोहरदगा हो या अन्य जगह हो…ओडिशा हो जगह-जगह हमने काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी स्व. राय साहब बलदेव साहू ने भी काफी समाज सेवा का काम किया। कॉलेज-स्कूल खोले हैं। हम लोगों ने भी काम किया है, जो हमारे साथ हुआ, उससे काफी बुरा लग रहा है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी। आईटी ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। नोट गिनने के लिए 40 मशीनें बुलाई गई थीं। इस छापेमारी में सिर्फ करोड़ों रुपए की नकदी ही बरामद नहीं हुई बल्कि 3 किलो सोना भी जब्त किया गया था।