latest Newsਪੰਜਾਬ
मोगा में पत्थर से लदा टिप्पर कार के ऊपर पलटा, चार लोगों की मौत, चार साल की बच्ची सलामत
DD Punjab news : पंजाब के मोगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मोगा-बरनाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार टिप्पर संतुलन बिगड़ने से कार के ऊपर पलट गया। टिप्पर पर पत्थर लदे थे। हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। वहीं चार साल बच्ची सलामत है। जानकारी के मुताबिक परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ से मोगा में शादी समारोह में शामिल होने आया था।