थाने के अंदर महिला से मारपीट, बेटी ने लगाए गंभीर आरोप
Jalandhar news : शहर में थाने के अंदर एक व्यक्ति द्वारा महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सूर्य एन्क्लेव थाने में एक महिला से व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई है। घटना के बाद पीड़िता की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी का कहना है कि उसकी मां के साथ थाने के अंदर उक्त व्यक्ति द्वारा हाथापाई की गई तथा मारपीट की गई लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
उसका कहना है कि थाने के अंदर उसकी मां से उक्त व्यक्ति द्वारा सरेआम मारपीट की गई है जिससे कि उसकी मां की हालत काफी गंभीर हो गई है। उसने बताया कि पहले मेरे भाई से मारपीट की गई थी और अब पुलिस के सामने उक्त व्यक्ति ने मेरी मां से मारपीट की है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बेटी ने पुलिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह कोई कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।