मेला देखने गए युवक की धारदार हथियारों से हत्या, साथी गंभीर घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज
Bathinda news : बठिंडा जिले के गांव माइसरखाना में मेला देखने गए युवक की तेजधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। वहीं, घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है जबकि घायल युवक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में थाना कोटफत्ता पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान गांव माइसरखाना निवासी 25 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल युवक की पहचान भी गांव माइसरखाना निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक नवदीप सिंह अपने साथी रंजीत सिंह के साथ शनिवार सुबह मौड़ मंडी के गांव माइसरखाना में चल रहे माता के मेले में माथा टेकने आया था। करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने नवदीप सिंह व रंजीत सिंह को घेर लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवकों को पहले सरकारी अस्पताल बठिंडा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने नवदीप सिंह को मृतक बता दिया जबकि रंजीत सिंह का इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना कोटफत्ता पुलिस के एसएचओ बलतेज सिंह ने बताया कि हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस घायल युवक के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल गई थी लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं है। मृतक युवक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।