जालंधर में कंजक पूजन के दिन शर्मनाक घटना, 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म
Jalandhar news : एक तरफ पवित्र नवरात्र चल रहे हैं और लोग लड़कियों को घर बुलाकर कंजक पूजन कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं और दूसरी ओर 2 बच्चों के बाप ने हवस मिटाने के लिए नाबालिग को अपना शिकार बना डाला। ऐसा ही मामला थाना भार्गव कैम्प इलाके के अधीन घटित हुआ।जानकारी के मुताबिक माडल हाऊस निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि वह एक फैक्टरी में काम करती है और उसके 4 बच्चे हैं। उसकी छोटी बेटी जोकि 5वीं कक्षा में पढ़ती है, जोकि सुबह करीब 8 बजे स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। दोपहर करीब 2 बजे रोजाना की तरह वह वापस घर नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई। इसी बीच हम उसे ढूंढ ही रहे थे और करीब साढे़ 5 उसकी बेटी घर वापस आई। इस दौरान वह डरी तथा सहमी हुई थी। बेटी से इतनी देर में घर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात जैसे ही घर की तरफ आ रही थी और रास्ते में हेयर ड्रेसर की दुकान में काम करने वाले अंकल ने उसे आवाज देकर बुलाया और उसे अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर तिलक नगर में खाली स्थान पर ले गया जहां उससे गलत काम किया गया।
बच्ची की मां ने बताया कि आसपास लोगों से पता चला कि हेयर ड्रेसर दुकान में काम करने वाले व्यक्ति का नाम वीर चंद्र उर्फ विजय पुत्र दास राम निवासी मकान नंबर 120 खुरला खिंगरा है, जिसने बच्ची से जबरदस्ती हवस का शिकार बनाया है। वहीं थाने में बच्ची के परिजनों का कहना था कि ऐसे पापी लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कल को कोई दूसरा पापी किसी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना काम न कर सके। वहीं एस.एच.ओ. भार्गव कैम्प हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं।